लुधियाना में अकाली पार्षद AAP में शामिल

आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन आज इसे और मजबूती तब मिली जब एम.सी. चुनाव के बाद विजयी अकाली दल के पार्षद चतरवीर सिंह कमल अरोड़ा, वार्ड नंबर 20 से कैबिनेट मंत्री पंजाब सरदार लालजीत सिंह भुल्लर और हलका पूर्वी से विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

एम.सी. चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई पार्टी पंजाब का भला कर सकती है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है।

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने लुधियाना में आप का मेयर बनाने का दावा किया। इस मौके मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक मदन लाल बग्गा और वाइस चेयरमैन परमवीर सिंह मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com