लुधियाना: शिमलापुरी के चिमनी चौक इलाके के पास पड़ते एक नामी रैस्टोरैंट में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई जिस कारण रैस्टोरैंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। भारी भीड़ वाली मार्कीट में स्थित रैस्टोरैंट में आग लगने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दहशत के मारे दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। मामले संबंधी जानकारी देते हुए किंग बेकर्स रैस्टोरैंट के मालिक दमनप्रीत सिंह ने बताया कि उनके रैस्टोरैंट के पास बिजली का एक बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है जहां से अक्सर स्पार्किंग होती रहती है। उन्होंने दावा किया कि मामले संबंधी कई बार पावरकॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायत की गई है लेकिन हालात यथावत बने हुए हैं।
गत दिन दोपहर करीब 1 बजे बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण उनके रैस्टोरैंट को आग लग गई जिस कारण रैस्टोरैंट में पड़ा सारा सामान फर्नीचर, एयरकंडीशनर, एल.ई.डी आदि जलकर राख हो गए। दमनप्रीत ने बताया गनीमत रही कि हादसे के दौरान रैस्टोरैंट के किचन में लगे गैस सिलैंडरो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया नहीं तो हादसा और भी भयानक रूप धारण कर सकता था।
आग लगने के शुरूआती चरण में उन्होंने दुकानदारों की मदद से पानी की बाल्टियां डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन इस बीच एकाएक भड़की आग संबंधी दमकल विभाग को जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भयानक लपटों पर काबू पाया। आग लगने के कारण उन्हें करीब 4 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal