
लीबिया के पास समुद्र में प्रवासियों से भरी एक नौका के पलट जाने से 115 लोगों के डूबने की आशंका है। लीबिया नौसेना के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 134 लोगों को बचा लिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष फिलिप्पो ग्रैंडी ने ट्वीट कर इसे साल का सबसे खराब भूमध्यसागरीय त्रासदी बताया।
लीबिया नौसेना के प्रवक्ता अयूब कासिम ने बताया कि नाव पर 250 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें अफ्रीका और अरब देशों के ज्यादातर लोग थे। त्रिपोली के पूरब में स्थित कोमस के पास नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता चार्ली याक्सले ने कहा कि इस हादसे के बाद भूमध्यसागर में हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal