बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं। लालू ने रिम्स के चिकित्सकों से सिर चकराने की शिकायत की है। इसकी एक वजह लालू का शुगर लेवल बढ़ना भी है, जो गुरुवार को 262 तक पहुंच गया था। दो दिन पहले शुगर का स्तर कुछ हद तक ठीक था। लेकिन, एक दिन में उनके शुगर में बढ़ोतरी दर्ज हो गई।
वहीं, शुगर को कम करने के लिए चिकित्सक लालू प्रसाद यादव को इंसुलिन दे रहे हैं। इसके बाद भी शुगर का लेवल कम नहीं हो रहा है। इस पर चिकित्सकों ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को कुछ और भी टेस्ट कराएंगे। क्योंकि उनके पैरों में भी सूजन की शिकायत मिली है। यह माना जा रहा है कि उनके शुगर के कारण ही उनके पैरों में सूजन बढ़ा है। अब जांच के ही बाद ही पता चलेगा कि आखिर उनके पैरों के सूजन का कारण क्या है।