टीबी अस्पताल पहुंचे कोरोना मरीज ने एंबुलेंस में ही तड़प कर दम तोड़ दिया। स्वजन का आरोप है कि भर्ती नहीं किया गया और पौने दो घंटे मरीज को एंबुलेंस में रहना पड़ा। भर्ती करने में देरी होने पर इलाज के अभाव में मरीज की मौत हुई।

स्वजन का आरोप- पौने दो घंटे एंबुलेंस में रहा मरीज
भटहट के गुलरिहा निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता शुगर के मरीज थे। 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया था। स्थिति बिगड़ने पर एंबुलेंस बुलाई गई। स्वजन ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज ले चलने को कहा लेकिन एंबुलेंस टीबी अस्पताल लेकर पहुंच गई। स्वजन ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी अस्पताल में रोगी को भर्ती कराने के लिए अंदर चला गया। करीब पौने दो घंटे बाद वापस आया। तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी।
एंबुलेंस अस्पताल परिसर में पहुंचते ही डॉक्टर ने तत्काल मरीज को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को सुरक्षित रखा गया है। मंगलवार को शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal