अपने बेबाक अंदाज़ और उसी तरह के किरदारों को चुन कर काम करने वाली राधिका आप्टे ने कहा है कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज की सबसे बड़ी जरुरत है और वो इसे अपने लिए एक नशा मानती हैं।
राधिका ने ये बात जागरण डॉट कॉम के स्पेशल वीडियो शो ‘लाइट्स कैमरा एक्शन’ में कही। एंटरटेनमेंट एडिटर पराग छापेकर के साथ उन्होंने अपने करियर से बीती और आने वाली कई बातों का ख़ुलासा भी किया है। इस पूरी बातचीत को आप यहां इस वीडियो के जरिये देख सकते हैं –
राधिका मानती हैं कि डिजिटल मीडिया पर सब कुछ मिलता है। इसे नियम कानून के दायरे में नहीं बांधा जा सकता। बच्चों पर इसका गलत असर पड़ने की बात भी बेबुनियाद है। वो फिल्में देखकर बुरी बातें या गाली नहीं सीखते। उन्हें सब पहले से पता होता है। राधिका का मानना है कि बच्चों के सामने सिगरेट पीते रहो और सिनेमा के परदे पर सिगरेट मत पियो जैसे नियम ढ़कोसला हैं। राधिका ने कहा कि वो हर स्क्रिप्ट को पूरा समय लेकर और दिमाग खोलकर पढ़ती हैं लेकिन कुछ ऐसे फिल्माकर हैं जिनसे कभी सवाल नहीं पूछतीं।
राधिका को आलोचना भी मिली है और उन्हें नकारा भी गया है लेकिन उनका मानना है कि इस सब से तो हमें हमेशा ही लड़ना है। राधिका जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ अंधाधुन और सैफ़ अली खान के साथ बाज़ार में भी नज़र आएंगी। उनकी दो हॉलीवुड फिल्में भी आने वाली हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal