लांच हुआ नया मोबाइल एप निःशुल्क होगा घर बैठे डॉक्टर से परामर्श लेना

चिकित्सा एवं स्वस्थ्य के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे जीवक आयुर्वेदा ने चिकित्सा सुविधा को सहज और सुगम बनाने के उद्देश्य से वैद्य इजी (VaidyaEasy) नाम से एक मोबाइल एप लाँच किया है| यह एप ऑनलाइन फार्मेसी के साथ साथ डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श की सुविधा से युक्त है| इस एप पर विभिन्न प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय कंपनियों की दवाएँ बाज़ार से सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं| इस एप पर सबसे खाश सुविधा यह है कि दवाओं को लेने से पहले आप विशेषज्ञ डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं|

इस एप को लांच करने वाली संस्था जीवक आयुर्वेदा के निदेशक डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में अपने और परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी कठिनाई से समय निकाल पता है उसमे भी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना और लम्बी कतार में इंतज़ार करना बहुत ही कठिन हो जाता है| ऐसे में वैद्य इजी एप घर बैठे डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श लेकर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों को आपके घर पर पहुँचाता है | डॉ विवेक ने बताया कि इस एप पर विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति अवाश्कातानुसार अपना अपॉइंटमेंट बुक कर इनसे निःशुल्क परामर्श ले सकता है | डॉक्टर से परमर्श लेने के लिए इस एप पर अलग अलग माध्यम उपलब्ध हैं जिसमे टेक्स्ट चैटिंग, वीडियो कालिंग एवं होम विजिट की सुविधा उपलब्ध है| वैद्य इजी (VaidyaEasy) एंडरायड एप गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com