क्या आप जानते है कि सेक्स हो या आम जीवन दोनों तरफ सबसे ज्यादा उत्तेजित होने वाला इंसान लड़किया है वहीं अक्सर लड़की को लम्बा और चौड़ा लड़का ही पसंद आता है. उनकी कद काठी लड़कियों को भा जाती है जिसके चलते वो उनके साथ सेक्स करने को भी राज़ी हो जाती है. लेकिन लड़कों में कुछ और बातें भी होती हैं जिनके चलते लकड़ों की ओर आकर्षित होने लगती हैं. ज्यादातर महिलाओं को लंबे पुुरुष अटै्रक्ट करते हैं. एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन जोड़ों में लम्बाई का गैप होता है, वे ज्यादा मिठास भरा जीवन बिताते हैं.
ये है इसका कारण:
शोध के अनुसार बताया गया है कि 5 फीट 8 इंच के कद की महिला के लिए आदर्श कद का जीवनसाथी 6 फीट 2 इंच होना चाहिए.
लंबे पुरुषों के साथ उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है. उनके साथ वे अकेले कहीं जाने में भी नहीं डरतीं है. इस अध्ययन के मुताबिक महिलाएं स्त्रीत्व तथा संरक्षण के चलते लंबे पुरुषों की तरफ अधिक आकर्षित होती हैं.
लंबे पुरुष स्मार्ट दिखते हैं. उनकी फिटनेस अच्छी होती है. महिलाएं लंबे पुरुषों को अहमियत देती हैं क्योंकि लंबे कद के पुरुषों की स्थिति, आय अधिक होती है साथ ही उन्हें रोग होने के भी कम खतरे होते हैं.