लम्बे, काले और चमकदार बाल, मिलेंगे मेथी के इस्तेमाल से

हर भारतीय महिला की शान होते है लम्बे काले और घने बाल पर इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और खानपान की गलत आदतों की वजह से हमारे बालों पर भी बुरा असर पड़ रहा है और बाल गिरने, पतले होने और समय से पहले सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में केमिकल वाले शैंपू या कंडिशनर यूज करने से बाल जल्दी पतले होने लगते है और झड़ने भी लगते है लेकिन आज हम आपसे शेयर करने जा रहे है इस का सीक्रेट और वो है मेथी

 

मेथी कई गुनों से भरपूर है  और इसके बेहतरीन फायदों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। हमारे किचन में आसानी से मिलने वाली मेथी बालों के गिरने की समस्या को रोकने के लिए रामबाण साबित हो सकती है। साथ ही इससे बालों की ओवरऑल स्थिति भी बेहतर होने लगेगी। आप चाहें तो नैचरल कंडिश्नर के तौर पर भी मेथी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बालो में इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है इसके लिए  2-3 चम्मच मेथी को हल्का सा भून लें और फिर पीसकर बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। 30 मिनट बाद नॉर्मल तरीके से बाल धो लें। यह नुस्खा अपनाने के कुछ ही दिनों बाद आप देखेंगी कि बालों के गिरने की समस्या कम होने लगेगी।

और अगर आप इतनी म्हणत नहीं करना चाहते तो मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखें और दूसरे दिन सुबह उसका पेस्ट बना लें। उसके बाद उसे स्कैल्प में लगाएं। आप चाहें तो मेथी को उड़हुल के फूल की पत्तियां और शिकाकाई के साथ उबाल लें और उसके बाद पेस्ट बनाकर स्कैल्प में लगाएं। यह पेस्ट शैंपू और कंडिशनर दोनों का काम करेगा। और अगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो मेथी का इस्तेमाल करें। मेथी को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और हेयर मास्क के रूप में यूज करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com