भारत-चीन में तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया अटकी हुई है. इस बीच चीन लद्दाख में तनाव की जगह के पास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. वह डेमचोक के पास 5G नेटवर्क स्थापित कर रहा है. साथ ही पैंगोंग झील के पास नया निर्माण करने में जुटा है.
चीन और भारत के साथ वार्ता में गतिरोध के बीच चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क बिछाने में जुटा है. खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि अगस्त के पहले सप्ताह में डेमचोक के पास चीन इसकी तैयारी कर रहा था.
पैंगोंग झील के पास भी ताजा निर्माण देखने को मिला है, जहां पर चीनी सेना पहले से ही डटी हुई है. यहां पर कुछ नई झोपड़ियां और शेड्स देखे गए हैं. भारत और चीन के बीच मई में शुरू हुए तनाव को चार महीने पूरे होने को हैं.
एलएसी पर चीनी सैनिकों का जुटना जारी है. इस कारण भारत ने भी लद्दाख में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. यहां भारत ने अपने सैनिकों की तैनाती तीन गुणा बढ़ा दी है. भारत सर्दियों में भी इन सैनिकों की तैनाती जारी रखने के लिए तैयार है.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ” सैनिकों की तैनाती पर लगातार नजर बनी हुई है. अगर भारत-चीन के बीच जारी तनाव में कोई कमी नहीं आती है तो तैनाती जारी रहेगी.”