लद्दाख के केंद्रशासित राज्य बनने के बाद छह हजार करोड़ रुपये से इसका विकास करने की बात चल रही: भाजपा सांसद जाम्यांग शेरिंग नामग्याल

अनुच्छेद 370 के हटने और लद्दाख के नए केंद्रशासित राज्य बनने के बाद छह हजार करोड़ रुपये से इसका विकास करने की बात चल रही है। ऐसे में अब, हमारे सामने यह दिखाना चुनौती है कि लद्दाख के लोग कितने ईमानदार हैं। यह कहना है लद्दाख से भाजपा सांसद जाम्यांग शेरिंग नामग्याल का।

सांसद नामग्याल ने शनिवार को यह बात गुजरात में आयोजित इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वो कहते थे कि लद्दाख के लोग बहुत ईमानदार हैं, वे भ्रष्टाचार नहीं करते हैं और मैं मजाक में कहता था कि आपने हमें भ्रष्टाचार करने के लिए कोई पैसा ही नहीं दिया। जम्मू-कश्मीर के बजट का केवल 2 फीसदी लद्दाख के विकास के लिए आवंटित किया गया था।

भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के एक तरफ कट्टरपंथी इस्लाम था और दूसरे कम्युनिस्ट चीन, ये दोनों ही भारत के ‘करीबी दोस्त’ थे। इस बीच में अनुच्छेद 370, हमें असुरक्षा और भेदभाव की भावना के कारण मुख्यधारा में शामिल होने नहीं दे रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com