अनुच्छेद 370 के हटने और लद्दाख के नए केंद्रशासित राज्य बनने के बाद छह हजार करोड़ रुपये से इसका विकास करने की बात चल रही है। ऐसे में अब, हमारे सामने यह दिखाना चुनौती है कि लद्दाख के लोग कितने ईमानदार हैं। यह कहना है लद्दाख से भाजपा सांसद जाम्यांग शेरिंग नामग्याल का।

भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के एक तरफ कट्टरपंथी इस्लाम था और दूसरे कम्युनिस्ट चीन, ये दोनों ही भारत के ‘करीबी दोस्त’ थे। इस बीच में अनुच्छेद 370, हमें असुरक्षा और भेदभाव की भावना के कारण मुख्यधारा में शामिल होने नहीं दे रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal