साइबर सेल कार्यवाहक प्रभारी विजय वीर सिंह सिरोही के मुताबिक, 28 वर्षीय युवती स्नातक पास है। वह एसआई की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इस बीच परिवार के लोगों को एक युवक ने परेशान करना शुरू कर दिया। फोन पर धमकाने लगा। इससे परेशान होकर उसने युवक को सबक सिखाने के लिए उसने फोन पर जमकर गालियां दीं। इस दौरान पास में बैठे उसके करीबी ने वीडियो बना लिया। फोन रखने के बाद युवती ने कहा कि इसी तरह तो पुलिस वाले भी गालियां देते हैं। हम भी तैयारी कर रहे है।
सात लाख लोगों ने देखा वीडियो
उक्त वीडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद ही इसे किसी ने यू-ट्यूब पर डाल दिया। उसमें यह लिख दिखा कि यह युवती यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही है। करीब सात लाख लोगों ने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर देखा और टिप्पणी की।
युवती ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है। इस वीडियो के कारण उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह होने की कगार पर पहुंच रही है। यू ट्यूब का यूआरएल देने के साथ ही साइबर सेल के अधिकारियों से इसे हटवाने की गुहार लगा रही थी। साइबर सेल कार्यवाहक प्रभारी विजय वीर सिंह सिरोही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।