सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार को उप्पल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में तेलुगू टीवी एक्टर प्रशांति (Prashanthi) समेत छह लोगों को शामिल किया गया है। बता दें कि श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद हैदराबाद में खेल गए इस मैच में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई थी।
उप्पल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैच देखने से रोकने और अभद्रता के लिए यह शिकायात दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लोग शोर मचा रहे थे। मुझे मैच देखने से रोक रहे थे। उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। फिलाहाल खबर लिखे जाने तक मामले की जांच जारी है।
आइपीएल में यह कोई पहला मामला नहीं, जब किसी एक्टर या स्टार के ऊपर अभद्रता का आरोप लगा हो। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और एक्टर शाहरुख खान के ऊपर अभद्ररता के चलते बैन लग चुका है। साल 2013 में कोलकाता और मुंबई के बीच सिक्योरिटी गॉर्ड से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच का बैन लगा दिया गया था।