पहाड़ में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों की गाद बिजली उत्पादन में बाधा पैदा कर रही है। बुधवार-बृहस्पतिवार की रात नदियों में गाद आने से चार बिजली परियोजनाओं को रोकना पड़ा। इससे रात को अचानक बिजली किल्लत पैदा हुईं। हालांकि यूपीसीएल ने अन्य जगह से इंतजाम कर लिया।
यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात 12 बजे से दो बजे तक छिबरो और खोदरी प्रोजेक्ट बंद रहे। छिबरो से 200 मेगावाट और खोदरी से 90 मेगावाट बिजली मिलती है। इसी प्रकार धरासूं रात के 12 बजे से सुबह के 7:30 बजे तक और मनेरी में रात के 12 बजे से सुबह के 8:30 बजे तक बंद रहे। धरासूं से यूपीसीएल को 299 मेगावाट और मनेरी से 90 मेगावाट बिजली मिलती है।
रात को 12 बजे चारों परियोजनाओं से कुल 679 मेगावाट बिजली यूपीसीएल को मिलनी बंद हो गई। इसके बाद यूपीसीएल ने तत्काल अन्य माध्यमों से बिजली का इंतजाम किया। यूपीसीएल के निदेशक परियोजना अजय अग्रवाल का कहना है कि कहीं भी इस दौरान बिजली कटौती नहीं की गई। उन्होंने बताया कि कुछ नदियों में अचानक सिल्ट की मात्रा बढ़ने के बाद यूजेवीएनएल अपनी मशीनों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर बंद कर देता है। सिल्ट की मात्रा घटने के साथ ही उत्पादन दोबारा शुरू कर दिया जाता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
