बिहार के लखीसराय जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में महागठबंधन द्वारा मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाए जाने का का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए CPI नेता कैलाश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वहीं मामले को लेकर RJD के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘ यह कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा अनजाने में हुई ‘‘गलती” थी। मैं भी विरोध मार्च का हिस्सा था। पार्टी के हर कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।” ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना के विरोध में महागठबंधन ने शनिवार को लखीसराय जिले में कैंडल मार्च निकाला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal