लखनऊ: लोकभवन में आग की सूचना से अफरातफरी…

लोकभवन में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने धुंआ न‍िकलते देखा। देखते ही देखते म‍िनटो में पूरा परिसर खाली करवा द‍िया गया। मौके पर दमकल के कई वाहन और कर्मचारी पहुंच गए। आग लगनेे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।  

लोकभवन में आग लगने के सूचना पर सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत फायर के अन्य कर्मचारी तत्‍काल मौके पर पहुंचे। सीएफओ ने बताया कि पांचवे तल के सी ब्‍लॉक में स्पार्किंग हुई है, जिससे धुंआ निकला है। उन्‍होंने आग लगने की घटना से इन्‍कार क‍िया है। जहां से धुंआ न‍िकला है वहां प्वाइंट की पड़ताल की जा रही है।

काटी गई ब‍िजली-  पंचम तल पर स्थित सी ब्‍लॉक की बिजली काट दी गई है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के कमरे के बगल में स्थित एसी पाइप लाइन से भी धुंए का रिसाव हो रहा है। एसी की लाइन में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सभी आलाधिकारी मौके पर हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में नहीं थे। वह कुछ देर पहले ही यहां से निकले थे। लोक भवन सचिवालय में आग की सूचना के बाद व‍िभागों में अफरातफरी मच गई। काफी देर तक तो स्‍पष्‍ट ही नहीं हो सका क‍ि आग कहां लगी है। मौके पर पहुंचे पुल‍िस और दमकल के कर्मचारी वह जगह तलाशते रहे, जहां शॉर्ट सर्किट से धुंआ न‍िकलने की बात कहीं जा रही थी। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com