लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर खोदाई का ठेका देने के नाम पर ठगी, रियल एस्टेट कंपनी के मालिक से ल‍िए 59 लाख

विशालखंड चार गोमतीनगर निवासी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक गंगा सागर चौहान को मेट्रो रेल कारपोरेशन के लखनऊ एयरपोर्ट स्थित मेट्रो स्टेशन पर मिट्टी खोदाई का 25 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 59 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ि‍त ने डायरेक्टर गंगा सागर चौहान ने जालसाज कंपनी के मालिक के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि गंगा सागर की भूमि सागर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि मार्च 2017 में उनकी मुलाकात जापलिंग रोड शालीमार अर्पाटमेंट निवासी कन्हैयालाल शर्मा से हुई थी। कन्हैयालाल ने बताया कि सूरजदीप कांप्लेक्स में उनकी स्वराजक्रांति इंफ्राटेक के नाम से कंपनी है। उन्होंने मेट्रो स्टेशन में मिट्टी की खोदाई का करोड़ों का ठेका दिलाने का दावा किया। सिक्योरिटी के तौर पर अप्रैल में 16 लाख, जुलाई में 43 लाख रुपये दिए। ठेके से संबंधित दस्तावेज दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब काम नहीं हुआ तो पूछताछ की। इस पर वह टाल मटोल करने लगे। रुपयों की मांग की तो दो चेक दिया। दोनों चेक बाउंस हो गए। कन्हैया को फोन किया तो रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद उनके आफिस पहुंचे तो गाली-गलौज कर असलहा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

दो के खाते से उड़ाए 44 हजार

बस्ती जिले के लोवहां निवासी दुर्गेश कुमार दुबे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर साइबर जालसाजों ने 38,500 रुपये खाते से उड़ा दिए। पीडि़त ने बताया कि वह यहां पीजीआइ में भर्ती अपनी मां का इलाज कराने आए थे। जब बैंक पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। हजरतगंज कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, सुल्तानपुर निवासी अर्चना मौर्या नरही में किराए पर रहती हैं। नौकरी का झांसा देकर एक जालसाज महिला ने फोन किया। उसने खुद को बताया कि वह मुंबई से बोल रही है। इसके बाद एक लिंक भेजा। अर्चना ने जैसे ही लिंक टच किया खाते से 5600 रुपये उड़ गए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com