लखनऊ में प्रदूषण का कहर AQI पंहुचा 441

लखनऊ की हवा दमघोंटू हो चुकी है। लगातार दूसरे दिन शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 400 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटे पहले एक्यूआई 420 था और अब यह बढ़कर 441 पहुंच गया। लखनऊ देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। जबकि कानपुर पहले नंबर पर। 

यूपीपीसीबी के अफसरों का कहना है कि कोहरा बढ़ने सेे धूल व धुएं के कण स्थिर हो गए हैं। हवा नहीं चलने और तापमान कम होने से भी प्रदूषण घट नहीं रहा है। अब कोशिश है कि धूल व धुएं के कणों को हवा में घुलने से रोका जाए।

इसके लिए कूड़ा जलाने, मिट्टी खुले में छोड़ने, बिल्डिंग मैटेरियल को बिना ढंके रखने जैसे कामों को रुकवाया जा रहा है। इसके लिए सख्ती के साथ तुरंत नोटिस देकर जुर्माने की कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है।

तारीख         एक्यूआई
एक नवंबर       331
दो नवंबर        371
तारीख        एक्यूआई
तीन नवंबर    420
चार नवंबर    441

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com