यूपी में लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। इनकम टैक्स की दो दर्जन टीमें छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी सर्च में से एक है। इतनी बड़ी सर्च मार्च में भी हुई थी।

राजधानी लखनऊ के नाका स्थित एक प्लाईवुड की बड़ी फर्म के दफ्तर और आवास पर सुबह छह बजे इनकम टैक्स की आधा दर्जन टीमें पहुंच गईं। इनकम टैक्स के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी दिल्ली मुख्यालय से हुई है। रात में ही दिल्ली और बरेली में इनकम टैक्स की टीमें पहुंच गई थीं। पुलिस लाइन से छापेमारी के लिए फोर्स ली गई। इसके बाद एक साथ सभी ठिकानों पर टीमें पहुंच गईं। पूरी कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा गया कि स्थानीय पुलिस को भी छापेमारी की सूचना नहीं थी। वहीं, नाका स्थित प्लाईवुड फर्म के दफ्तर में छापेमारी की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हो गए। हालांकि किसी ने कोई विरोध नहीं किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal