व्यापक स्तर पर वित्तीय अनियमत्ता के आरोपों में घिरने के बाद शासन ने अलीगंज स्थित गिरी विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक पर बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने संस्थान के निदेशक बृजेश कुमार बाजपेई को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही उनके स्थान पर विशेष सचिव विवेक कुमार को संस्थान के निदेशक का चार्ज दिया है। दरअसल, संस्थान में चल रही वित्तीय अनियमितता के आरोपों के चलते प्रमुख सचिव आमोद कुमार ने संस्थान के सभी खातों की जांच और तब तक सभी खातों को सीज करने के निर्देश भी जारी किया था।
दैनिक जागरण की खबर का असर रहा कि इसके बाद शासन ने मामले को और गंभीरता से संज्ञान लिया और संस्थान के निदेशक पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया। मामला यह है कि गिरी विकास अध्ययन संस्थान को प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार के तर्ज पर दी जाने वाली धनराशि में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इसपर शासन स्तर पर गंभीर रुख अख्तियार किया गया।
हटे बीओजी चैयरमैन व निदेशक
शासन स्तर पर की गई कार्रवाई के तहत गिरी विकास अध्ययन संस्थान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन एनसी बाजपेई व संस्थान के निदेशक बृजेश कुमार बाजपेई को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। एनसी बाजपेई का चार्ज प्रमुख सचिव आमोद कुमार और निदेशक का चार्ज विशेष सचिव विवेक कुमार को सौंपा गया है। शासन की कार्रवाई के बाद संस्थान में तरह तरह की चर्चाएं हैं।