राजधानी लखनऊ के मवैया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रेलवे कॉलोनी में बने एक घर की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। सही मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा चुका है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
यह दर्दनाक घटना आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बने रेलवे कॉलोनी की है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में सतीश चंद्र, सरोजनी देवी, हर्षित, हर्षिता और अंश की की मलबे में दबकर मौत हो गई है।
इस घटना में कितने लोग जख्मी हुए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सीएम योगी व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. CM योगी ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अफसरों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal