लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन पर बड़ी दुर्घटना टली, मह‍िला RPF कर्मी की तत्‍परता से बची जान

महिला आरपीएफ सिपाही के सतर्कता केे चलतेे चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह गोमती एक्‍सप्रेस से एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गई। महिला बोगी के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस जाती, इससे पहले वहां तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया।

सुबह गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला उतरने का प्रयास करने लगी।

महिला का पैर फिसल गया, तब ही मौके पर तैनात महिला आरपीएफ सिपाही विनीता कुमारी ने दौड़कर महिला को प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचा लिया। ट्रेन के जाने के बाद महिला की हालत को सामान्य कर उनको घर भेज दिया गया। मह‍िला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता को देख डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com