अक्सर हम देखते हैं विमान कंपनियां त्योहारों के अवसर अपने टिकटों की कीमत बढ़ाती हैं और इस बार यह प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा है। दिलचस्प बात यह है कि लंदन की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का किराया प्रयागराज महाकुंभ जाने से सस्ता है। मौजूदा समय में दिल्ली से प्रयागराज की टिकट 13 से 80 हजार तक पहुंच गई है। यह लंदन के एक-तरफा टिकट की तुलना में अधिक महंगा हो गया है जो कि 31,342 रुपये है।
सामान्य दिनों में रहता है तीन से पांच हजार किराया
सामान्य दिनों में दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए मात्र तीन से पांच हजार ही खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। कुछ दिन पहले चेन्नई से प्रयागराज तक की एक-तरफा टिकट यात्रा के लिए टिकट की कीमतें 70,996 रुपये तक थीं।
यही स्थिति अन्य प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में भी समान है, जहां मुख्य पवित्र स्नान के दिनों में प्रयागराज के लिए टिकट की कीमतें 18,000 रुपये से 41,106 रुपये तक हैं।
राज्यसभा में उठा विमान किराए में बढ़ोतरी का मुद्दा
विमान किरायों में अभूतपूर्व वृद्धि का मामला सोमवार को राज्यसभा में उठा और सदस्यों ने इसकी तुलना सामान्य दिनों में लंदन तक के किराये से की। उन्होंने कहा कि आज तक घरेलू यात्रा में लोगों को इतना भुगतान नहीं करना पड़ा। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रश्नकाल में एक पूरक सवाल में कहा कि लंदन की टिकट 24,000 रुपये में मिल जाती है, लेकिन चेन्नई से प्रयागराज के लिए टिकट 53000 रुपये से अधिक और बेंगलुरु से 51,000 रुपये है।
धनखड़ बोले- 144 साल बाद मौका
उन्होंने पूछा कि सरकार इसे रोकने के लिए क्या कर रही है। सभापति जगदीप धनखड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के उत्तर देने से पहले हस्तक्षेप किया कि यह प्रयागराज का महत्व दर्शाता है। कुंभ का मौजूदा संयोग 144 साल बाद आया है, हर कोई प्रयाग जाना चाहता है।
मौनी अमावस्या स्नान (29 जनवरी), बसंत पंचमी (3 फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) और महाशिवरात्री (26 फरवरी) जैसे महत्वपूर्ण दिनों पर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ महत्वपूर्ण स्नान तो हो चुके हैं लेकिन अभी महाशिवरात्रि का आना बाकी है। उदाहरण के लिए, 31 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज की एकतरफा यात्रा का किराया 33,590 रुपये है, जबकि सामान्य किराया लगभग 5,000 रुपये है।
राघव चढ्ढा ने उठाया था सवाल
आप नेता राघव चढ्ढा ने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा था कि प्रयागराज के लिए हवाई टिकटों की कीमतें आम दिनों की तुलना में असामान्य रूप से ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। महाकुंभ की तीर्थयात्रा करने के इच्छुक सभी भक्तों की ओर से, मैं केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने और भक्तों का फायदा उठाकर एयरलाइनों को अत्यधिक शुल्क वसूलने से रोकने का आग्रह करता हूं। मेरा अनुरोध है कि महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए उड़ान की कीमतें अधिक किफायती बनाई जाएं।