एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले रोमानिया के युवक को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एटीएम में चिप छिपाकर लोगों की डिटेल चोरी करता था। फिर उस डिटेल के जरिए कार्ड की क्लोनिंग कर यूजर के खाते से रुपये उड़ा लेता था।
पांचवीं बार में दबोचा गया रोमानिया निवासी आरोपित
पुलिस ने बताया कि आरोपित ओंसियू एलेक्सएंड्रयू, भारत सिर्फ एटीएम क्लोन कर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के इरादे से ही आता था। इससे पहले वह टूरिस्ट वीजा पर चार बार भारत आ चुका है। दोनों बार वह 15-15 दिन दिल्ली के आलीशान होटलों में ठहरता था। एटीएम बूथों में चिप लगाकर वह कार्ड का डाटा चोरी करके फरार हो जाता था। इस बार भी वह टूरिस्ट वीजा पर 2 अगस्त को भारत आया था और 18 अगस्त तक रहने वाला था। वह दिल्ली के एक नामी होटल में ठहरा हुआ था।