आइपीएल 11 का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। सांसे थमा देने वाले इस रोमांचक मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेटों के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
203 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार रही चेन्नई ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। दोनो ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 5.5 ओवरों में 75 रन बनाए थे।
दोनों ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान धौनी ने बिलिंग्स के साथ मिलकर धीरे- धीरे चेन्नई की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथेे विकेट के लिये 54 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद 155 के स्कोर पर कप्तान धौनी आउट हो गये। धौनी ने धीमी गति से 28 गेंदों पर 25 रन बनाए।
इसकेे बाद चेन्नई की जीत का आधार रखने वाले सैम बिलिंग्स ने धमाकेदार पारी खेली। बिलिंग्स ने मात्र 23 गेंदों पर 56 रन बनाए इस पारी के दौरान बिलिंग्स ने पांच छक्के और दो चौके लगाए।
कोलकाता की पारी
आंद्रे रसेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए। अन्होंने अपनी पारी में एक चौका और 11 छक्के लगाए।
रॉबिन उथप्पा ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली।
केकेआर के ओपनर सुनील नरेन चेन्नई के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 रन पर आउट हो गए।
धौनी की बेटी जीवा मैदान में चेन्नई का झंडा हाथ में लेकर अपने पापा को सपोर्ट करती दिखीं।
कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान धौनी की पत्नी साक्षी चेन्नई को सपोर्ट करती दिखीं।
इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मैच से पहले कप्तान धौनी और सुरेश रैना मस्ती के मूड में नजर आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal