रोज- रोज जूड़ा बनाने से हो सकता हैं, आपके बालों को ये नुकसान…

केजुअल लुक हो, पार्टी या फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां नए-नए हेयर स्टाइल बनाती हैं। कुछ लड़कियां तो समय कम होने के कारण सिंपल जूड़ा ही बना लेती है। यह स्टाइल किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। जूड़ा बनाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसको आसानी से कहीं पर भी बना सकते है।    


कुछ लोगों के बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं-  जरूरत से ज्यादा ऑयल होने के कारण इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है लेकिन आजकल लड़कियां लेटेस्ट फैशन के चक्कर मे रोजाना ऑयली बालों में जूड़ा बनाती हैं। इससे उनके बालों में खुजली और जुए पड़ जाने की समस्या रहती है। हर बार जूड़ा करने से सिर के आगे के बाल टूटने लगते हैं जिससे महिलाओं की हेयरलाइन पीछे की ओर चली जाती है। इसके कारण माथा बहुत ज्यादा चौड़ा और बड़ा लगने लगता है। कुछ महिलाएं बालों को धोने के बाद सुखने भी नहीं देती और उनको वैसे ही बांध लेती हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। इसके साथ ही बालों से बदबु भी आने लगती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com