मुसलमानों के योग करने पर कई मुस्लिम संगठनों की आपत्ति के बावजूद इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम रोजेदार योग करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में करीब 55 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। जहां उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक महिराज ध्वज ने पीटीआई के हवाले से कहा है कि अब तक योग दिवस में भाग लेने के लिए मुस्लिम समाज के लगभग एक हजार लोगों ने हमसे सम्पर्क किया। जिसमें से 300 लोगों का नाम तय हो गया है। मुस्लिम सुबह सहरी के बाद योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं, योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रदेश में अलग-अलग जगह लोगों को सही आसन करने के तरीके बताए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।