आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में निलंबित किए गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह के मामले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में जो दस्तावेज एनआईए को सौंपे हैं, उनके आधार पर इस केस की जांच में कई दूसरी केंद्रीय एजेंसियों का शामिल होना लगभग तय है।

ऐसा संभावित है कि इस केस में पाकिस्तानी आईएसआई की भूमिका हो, इसलिए रॉ और आईबी जैसी एजेंसी भी दविंदर सिंह से पूछताछ करेंगी। इस मामले में हवाला लिंक की बात भी सामने आई है, इसलिए ईडी को भी मामले की जांच में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि 10 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग के पास काजीगुंड इलाके में हिजबुल के दो आतंकियों के साथ डीएसपी दविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गाड़ी से हथियार भी बरामद हुए थे। जिसके बाद जेएंडके पुलिस ने काजीगुंड थाने में 7/25 आर्म्स एक्ट, विस्फोटक सामग्री एक्ट 3/4 और यूएपीए की धारा 18, 19, 20, 38, 39 के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने (RC-01/2020/NIA) मामला दर्ज कर फिर से तहकीकात शुरू कर दी है।
खास बात है कि विपक्षी नेताओं ने पिछले साल पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे। उस मामले की जांच भी एनआईए कर रही है। अब दविंदर सिंह मामले के तार कथित तौर पर पुलवामा हमले से जोड़ने की अपुष्ट खबरें आई हैं। हालांकि इसका खुलासा तो जांच के बाद हो पाएगा। एनआईए के पास अब दोनों मामलों की जांच है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal