गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास ऋषिनगर केबिन पर डाउन लाइन पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मालगाड़ी के निकलने के बाद पटरी चटक गई। इससे रेल यातायात बाधित हो गया और पीडब्ल्यूआई की टीम पहुंच गई। डाउन लाइन पर दौड़ रही ट्रेनों को गंगाघाट और कानपुर सेंट्रल पर ही रोका गया।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कीमैन धीरज कुमार कानपुर-लखनऊ रूट पर डाउन ट्रैक की पेट्रोलिंग पर था। गंगाघाट रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर ऋषिनगर केबिन के पास पटरी चटकी देखकर उसने पीडब्ल्यूआई विकास कुमार को जानकारी दी।
इस पर तत्काल कानपुर से लखनऊ आ रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस को गंगाघाट स्टेशन पर रोक दिया गया। पीछे आ रही ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेल पथ इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव ने ट्रैक मैन को मौके पर भेज पटरी दुरुस्त करने का काम शुरू कराया। इस दौरान डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप है।