कान फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के कलाकार रेड कार्पेट पर दिखाई दिए। इन सभी में से छाया कदम का लुक सबसे निराला रहा।
77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा हैं। इस फेस्टिवल में हाल ही में, ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी पहली फीचर फिल्म है। इस खास मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार रेड कार्पेट पर भी दिखाई दिए।
अलग अंदाज में दिखीं छाया कदम
कान फिल्म फेस्टिवल के एक्स हैंडल पर ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के कलाकारों के रेड कार्पेट लुक को साझा किया गया है। इन तस्वीरों में दिव्य प्रभा, छाया कदम, हृदयु हारून, रणबीर दास, कनी कुसरुति, जूलियन ग्राफ, थॉमस हाकिम और पायल कपाड़िया को देखा जा सकता है। इन सभी में से छाया कदम का लुक सबसे निराला रहा। बता दें कि छाया ने ‘लापता लेडीज’ में मंजू का किरदार निभाया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी ?
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में दो महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जिनका जीवन आपस में जुड़ा होता है। अभिनेत्री कनी कुसरुति ने नर्स प्रभा का किरदार निभाया है और दिव्या प्रभा ने उनकी रूममेट अनु का किरदार अदा किया है। फिल्म में दोनों के जीवन की उथल-पुथल देखने को मिलती है। मालूम हो कि इस फिल्म को भारत और फ्रांस के सहयोग से बनाया गया है।
पायल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने जीता था अवॉर्ड
यह पहला मौका नहीं है, जब पायल कपाड़िया की कोई फिल्म कान में दिखाई जा रही हो। साल 2021 में उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए गोल्डन आई पुरस्कार जीता था। यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात थी। अब दो साल बाद फिर से उनकी एक और फिल्म कान फेस्टिवल में चर्चा का विषय बनी हुई है।