केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश के बाद इडुक्की जिले में स्थित कल्लारकुट्टी बांध का शटर खोला दिया गया है।

केरल के कई हिस्सों में कई मछुआरों के लापता होने की सूचना है। लगातार बारिश की वजह से राज्य के कई बांध खतरे के निसान से उपर बह रहे है। पानी को नियंत्रित करने के लिए इडुक्की में मलंकरा बांध के दो शटर और एर्नाकुलम जिले के भुतहथानकेतु बांध के नौ शटर खोल दिेए गए हैं।
तटीय इलाकों में रहने वाले परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। कन्नूर में थावकारा रेलवे स्टेशन के पास दर्जनों घर पानी में डूब गए हैं। इसके अलावा पानी की रफ्तार की वजह से अलग-अलग हिस्सों में पेड़ उखाड़ गए हैं। विकट हालात को बनते देख राज्य सरकार ने पूरे राज्य में कई राहत शिविरों की स्थापना की है। लापता हुए 7 मछुआरों में से तीन कोल्लम के नीन्दकारा और चार तिरुवनंतपुरम जिले के विझिनजाम के बताए जा रहे हैं।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal