बाजार में रुह अफ्जा की किल्लत चल रही है और इसको लेकर बाजार में तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. इस बीच रूह अफ्जा बनाने वाली कंपनी हमदर्द इंडिया का आधिकारिक बयान आ गया है. भारत में बीते करीब छह महीने से रुह अफ्जा की कमी देखी जा रही है, क्योंकि इसका प्रोडक्शन कम हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि भारत में रूह अफ्जा की कमी की वजह हमदर्द लैबोरेट्रीज इंडिया में मालिकों के बीच आपसी झगड़े हैं और इसका असर इसके प्रोडक्शन पर भी पड़ रहा है. हालांकि, हमदर्द इंडिया ने इससे इनकार किया है और कहा है कि अब रूह अफ्जा का उत्पादन पूरे जोरों से फैक्ट्रीज में चल रहा है.