पिछले एक साल से चल रही जंग के बीच रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 21 ड्रोन और तीन क्रूज मिसाइलें लॉन्च कीं। हालांकि, यूक्रेन की वायु सेना ने बुधवार को सभी ड्रोन और दो मिसाइलों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया।
वायु सेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर अपडेट देते हुए कहा, ‘ईरानी निर्मित शहीद ड्रोन खमेलनित्सकी क्षेत्र की ओर जा रहे थे और मिसाइलें यूक्रेन के दक्षिणी हिस्सों की ओर जा रही थीं। वायु सेना ने बिना अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि यूक्रेन का पश्चिमी क्षेत्र खमेलनित्सकी एक हवाई अड्डे का अड्डा है। हालांकि, तीसरी मिसाइल लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई। वहीं, मलबा गिरने से किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
रूस ने भी किया दावा
इससे पहले बुधवार को, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसके काला सागर बेड़े के एक युद्धपोत ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर चार क्रूज मिसाइलों से अटैक किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि हमला कब हुआ। रूसी रक्षा मंत्रालय कभी-कभी देरी के बाद सूचना जारी करता है।
यूक्रेन की नौसेना ने कहा कि रूस की तीन क्रूज मिसाइलों को काला सागर की सीमा से लगे खेरसॉन क्षेत्र से लॉन्च किया गया था। वहीं, मॉस्को द्वारा 21 महीने पहले शुरू किए गए युद्ध की शुरुआत से ही इसके कुछ हिस्से रूसी नियंत्रण में हैं।