NEW DELHI: ओपन ग्रां प्री के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी राहुल यादव चिटाबोइना और अर्जुन एमआर तथा रामचंद्रन श्लोक की पुरष युगल जोड़ी ने जगह बना ली है। उन्नीस साल के राहुल ने इंग्लैंड के वैंग यूहैंग को 22 मिनट में 13-11 11-5 11-6 से हराकर अंतिमजहां उनका सामना दूसरे वरीय व्लादिमीर माल्कोव से होगा। अर्जुन और श्लोक की चौथी वरीय जोड़ी ने पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए मसातो तकानो और योशिकी सुकामातो की जापान की जोड़ी को 7-11 11-9 11-8 11-9 से हराया।
अगले दौर में इस भारतीय जोड़ी का सामना व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव की जोड़ी से होगा जिन्होंने पिछले साल आल इंग्लैंड सुपर सीरीज का खिताब जीता था। अन्य भारतीय खिलाडय़िों में आठवें वरीय आनंद पवार को क्वार्टर फाइनल में इवानोव के खिलाफ 4-11 11-7 8-11 3-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
छठी वरीय रसिका राजे भी चौथी वरीय जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 2-11 4-11 7-11 से हार के साथ महिला एकल से बाहर हो गई। रसाली गुमादी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद रूस की तीसरी वरीय नतालिया पेरमिनोवा के खिलाफ 11-8 8-11 12-10 9-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी। मिश्रित युगल में सौरभ वर्मा और अनुष्का पारिख को मलेशिया के चान पेंग सून और चीह यी सी के खिलाफ 12-10 8-11 7-11 8-1 से हार झेलनी पड़ी।
![रूस ग्रां प्री के सेमीफाइनल में राहुल, अर्जुन-श्लोक ने बनाई अपनी एक अलग जगह...](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/07/img_20170721152049-620x330.jpg)