रूसी राष्ट्रपति की मौत की फिर फैली अफवाह

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मौत की फिर अफवाह फैल गई, जब उनके शीर्ष सुरक्षा सहयोगी ने भाषण के दौरान पुतिन के संदर्भ में इस तरह की बातें कहीं जैसे पुतिन की मौत हो गई हो। इसके पहले भी पुतिन की मौत की अफवाहें फैलती रही हैं।

निकोलाई पेत्रुशेव जिन्हें पुतिन का उत्तराधिकारी भी माना जाता है, उसने पिछले हफ्ते वीडियो में रूसी राष्ट्रपति के लिए अजीब संदर्भ दिए थे। शुक्रवार को यह वीडियो सामने आया।

पुतिन बहुत अच्छे नेता थे…

एक्सप्रेस यूके के अनुसार रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव पेत्रुशेव ने कहा, रूस के लोग जब सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के समाधान और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की प्रतीक्षा कर रहे थे, उस समय एक ऐसे नेता की आवश्यकता थी जो जनता के कल्याण को एजेंडे में सबसे ऊपर रख सके और मानवीय और संगठनात्मक गुणों, इच्छाशक्ति और समर्पण को प्रदर्शित कर सके।

ऐसे ही एक नेता थे पुतिन, जो पहले प्रधानमंत्री रहे, फिर राष्ट्रपति चुने गए। वह देश की स्थिति के बारे में गहराई से जानते थे। उन्होंने लोगों और उनके समर्थन पर विश्वास किया और देश की रक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com