बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय और जीवन विज्ञान संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर (चार वर्षीय) कोर्स में 120 सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (कृषि विज्ञान, पीसीबी, पीसीएम, पीसीएमबी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस कोर्स की वार्षिक फीस 40 हजार रुपए रखी गई है। एमएससी एजी एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर के प्रत्येक विषय में 30 सीटें हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक शुल्क 50 हजार निर्धारित किया गया है।
जीवन विज्ञान संकाय के कंप्यूटेशनल बायोलॉजी एवं बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग में एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स का नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें 30 सीटें उपलब्ध हैं और इसकी योग्यता किसी भी विषय में बीएससी या बीटेक स्नातक होना अनिवार्य है। इस कोर्स की वार्षिक फीस 45 हजार रुपये तय की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal