दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और रुझानों में आम आदमी पार्टी की वापसी साफ तौर पर तय मानी जा रही है. उधर शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद धीरे-धीरे बीजेपी अपने कदम बढ़ा रही है.

पिछली बार 70 में से 3 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार के रुझानों में 15 से 20 सीटें जीतती दिख रही है. हालांकि बीजेपी नेताओं की ओर से 40 से ज्यादा सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने का दावा किया गया.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से काफी पिछड़ती दिख रही थी लेकिन वोट प्रतिशत और सीटों के मामले में उसकी स्थिति में सुधार जरूर होता दिख रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली के रुझानों में बीजेपी को 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 50 के करीब है. अब भी कई चरणों के के रुझान आने बाकी हैं जिसमें भाजपा का वोट प्रतिशत और बढ़ने का अनुमान है.
अगर बात करें सीटों की तो सभी 70 सीटों का रुझान हैं जिसमें बीजेपी के खाते में 15-20 सीटें जाती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी रुझानों में 50 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं जबकि कांग्रेस इस चुनाव में भी शून्य पर जाती दिख रही है. रुझानों के लिहाज से बीजेपी नेताओं की उम्मीदें और उनका जोश भी घटता-बढ़ता नजर आ रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal