रिश्तों में तल्खी के बीच अमेरिका ने भारत को बताया ‘दोस्त’, पाकिस्तान के लिए क्या कहा?

अमेरिका ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के साथ उसकी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया है।

स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने साफ किया कि अमेरिकी राजनयिक दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह बयान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने फ्लोरिडा में कहा था कि अगर पाकिस्तान को कोई बड़ा खतरा हुआ तो वह भारत और “आधी दुनिया” को निशाना बनाने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

‘हमने तनाव रोकने में मदद की’

टैमी ब्रूस ने स्टेट डिपार्टमेंट की ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका ने पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का खतरा था, तब कथित तौर पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मिलकर हालात को संभाला था।

ब्रूस ने भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र करते हुए कहा, “हमने फोन कॉल्स और बातचीत के जरिए हमलों को रोका और दोनों मुल्कों को एक साथ लाकर ऐसा रास्ता बनाया जो लंबे वक्त तक चले। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विदेश मंत्री रुबियो, उपराष्ट्रपति वेंस और हमारे बड़े लीडर्स ने उस मुमकिन तबाही को रोकने में कामयाबी हासिल की।”

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका का भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ रिश्ता पहले जैसा ही मजबूत है। ब्रूस ने आगे कहा, “हमारे राजनयिक दोनों देशों के साथ पूरी वफादारी से काम कर रहे हैं।”

‘आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथ’

टैमी ब्रूस ने मंगलवार को इस्लामाबाद में शुरू हुए अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद-रोधी बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अमेरिका और पाकिस्तान ने हर तरह के आतंकवाद से लड़ने का अपना वादा दोहराया है। इस्लामाबाद में हुई ताजा बातचीत में दोनों देशों ने आतंकी खतरों से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।”

ब्रूस ने कहा कि अमेरिका का भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ मिलकर काम करना न सिर्फ इस इलाके के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर है। इससे भविष्य में सबके लिए फायदेमंद रास्ते खुलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com