कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। हॉरर कॉमेडी फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था। अब तीसरा क्या कमाल करेगा ये तो 1 नवंबर को ही पता चलेगा।
कार्तिक आर्यन-विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म के सामने अजय देवगन-दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पहाड़ बनकर खड़ी हुई है। दीवाली से चार दिन पहले ही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। पहले दिन फिल्म की सिर्फ 14 हजार के करीब टिकट बिकी थी, जिससे 48 लाख के आसपास का कलेक्शन हुआ था। हालांकि, अब रिलीज से बस दो दिन दूर हॉरर कॉमेडी फिल्म ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कमाल कर दिया है।
1 नवंबर से पहले ही खाते में आए इतने करोड़
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही मल्टीस्टारर फिल्में हैं। दोनों में ही सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। हालांकि, ‘सिंघम अगेन’ की टीम में कुछ दिनों पहले ‘चुलबुल पांडे’ उर्फ सलमान खान की एंट्री की घोषणा करके रोहित शेट्टी एंड टीम ने अपनी तरफ का पलड़ा भारी कर दिया था।
कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। 28 और 29 को मूवी ‘भूल भुलैया 3’ से आगे चल रही थी, लेकिन अब बाजी कार्तिक आर्यन की मूवी के फेवर में आ गई है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी मूवी रिलीज से पहले ही 2.95 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है, जबकि सिंघम अगेन इससे 1 करोड़ अब भी पीछे चल रही है।
दो दिनों में भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग कमाई
90 हजार से ज्यादा बिक चुकी हैं ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट
भूल भुलैया 3 की अब तक नेशनल चेंस पीवीआर सहित कई सिनेमाघरों में अब तक 97,474 टिकट बिक्री हो चुकी है। मूवी को टोटल शोज 5,415 अब तक मिले हैं। एडवांस बुकिंग कमाई के आंकड़े और सिनेमाघरों में फिल्म के शोज मूवी के बज को देखते हुए बढ़ाए जाएंगे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओड़िशा, राजस्थान, तमिल नाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी भूल भुलैया 3 को लेकर काफी फ्रेज हैं। इन सभी जगहों पर टिकट बिक्री काफी अच्छी चल रही है, जिससे लाखों रुपए का कलेक्शन हो रहा है।