मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सुपरहीरोज को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता पूरी दुनियाभर में होती है। एमसीयू ने दुनियाभर को ब्लैक पैंथर से लेकर एक्स मेन तक कई सुपरहीरोज दिए हैं। अब उनकी सुपरहीरोज फिल्मों में जल्द ही एक नाम और शामिल होने वाला है।
MCU के सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में शामिल एवेंजर्स डूम्सडे की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। इसके बड़े पर्दे पर आने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर लीक होने की खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।
मार्वल के इवेंट में रिलीज हुआ एवेंजर्स डूम्सडे का वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर बताया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में मार्वल और डिज्नी ने डेस्टिनेशन डी23 इवेंट आयोजित किया गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में मार्वल ने अपनी अगली फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे का टीजर या प्रिव्यू वीडियो शेयर किया है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो वास्तव में एक ऑडियो क्लिप है।
एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर हुआ लीक?
इस ऑडियो क्लिप में कई सुपरहीरोज के डायलॉग्स सुनाई दे रहे हैं। थोर: लव एंड थंडर के सुपरहीरो थोर ने कहते सुनाई दे रहे हैं, “हम एक साथ मिलकर अब तक की सबसे महान टीम बना सकते हैं।” इसके बाद कैप्टन अमेरिका के सेम विल्सन ने कहा, “अगर अगर हम एक-दूसरे में अच्छाई नहीं देख सकते तो हम पहले ही लड़ाई हार चुके हैं।” ब्लैक एंथर के शूरी ने कहा, “हड़ताल करने का समय आ गया।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal