सबसे बड़ा खुलासा: जियो यूजर्स कर रहे यूएस के बराबर डाटा का इस्तेमाल

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के आकार को दुगुना करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी का इरादा आने वाले महीनों में एक लाख अतिरिक्त मोबाइल टॉवर लगाने का है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत कर सकती है।

कंपनी ने बयान में कहा कि डाटा के इस्तेमाल के मामले में वह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी नेटवर्क हो गई है। आने वाले महीनों में एक लाख मोबाइल टॉवर और स्थापित कर नेटवर्क के आकार को दोगुना किया जाएगा।

बयान में कहा गया है, जियो के ग्राहक आज अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्क के बराबर डाटा की खपत कर रहे हैं। वे चीन के मोबाइल नेटवर्क की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह इस बात से ये पता चलता है कि भारत डिजिटलीकरण और डिजिटल जीवन को दुनिया में बाकी देश की तुलना में अधिक तेजी से अपना रहा है।

जियो ने बताया कि 31 मार्च, 2017 तक उसके नेटवर्क पर ग्राहकों की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई। बयान में कहा गया है, प्रति माह 110 करोड़ गीगाबाइट के डाटा ट्रैफिक और 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स प्रतिदिन के साथ जियो डाटा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गई है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि उसने भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क बनाया है, जिसमें आसानी से 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि ट्राई माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड मार्च, 2017 में 15MBPS रही, जो किसी अन्य ऑपरेटर से दोगुनी है।

जियो के पास दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफिल्ड 4G LTE वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क है और उसके मोबाइल टॉवरों की संख्या एक लाख है। आने वाले महीनों में एक लाख टॉवर और जोड़े जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com