भारतीय बाजार में रिचार्ज प्लान ही नहीं बल्कि अब टीवी चैनल पैक को लेकर भी जंग छिड़ गई है। इसमें लगभग हर एक डीटीएच कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती कीमत वाले टीवी चैनल पैक उतारे हैं। वहीं, अब इस कड़ी में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना खास आईपीटीवी (IPTV) ऑफर पेश किया है, जिसके तहत टीवी यूजर्स को बिना टीवी कनेक्शन के 150 चैनल देख सकेंगे। आपको बता दें कि जियो हाल ही में ग्राहकों को 4के सेटअप बॉक्स देना शुरू किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लेटेस्ट ऑफर उन यूजर्स को दिया है, जिन्होंने प्रीव्यू प्लान से माइग्रेट होकर पेड प्लान को चुना है। इस ऑफर के जरिए ये यूजर्स बिना केबल कनेक्शन के 150 टीवी चैनल देख पा रहे हैं। वहीं, जियो के उपभोक्ताओं को इसके बाद किसी भी लोकल केबल प्रदाता से कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा।
कंपनी ने जियो फाइबर के लॉन्च के समय कहा था कि यूजर्स को सेट-टॉप-बॉक्स के साथ जियो टीवी एप भी दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं का कहना हैं कि उन्हें सेट-टॉप-बॉक्स में जियो टीवी एप का विकल्प नहीं दिख रहा है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि यूजर्स जियो के सेट-टॉप-बॉक्स के जरिए 650 टीवी चैनल देख सकेंगे। लेकिन कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उपभोक्ताओं को फाइबर कनेक्शन के साथ चैनल के लिए केबल कनेक्शन खरीदना होगा।