रिलायंस जियो अपने यूज़र्स के लिए सबसे सस्ते प्लान पेश करता है. जियो अपने यूज़र्स को जियो टू जियो मुफ्त कॉलिंग (jio to jio free calling) सर्विस के साथ अपनी ऐप्स का भी ऐक्सेस मुफ्त में देता है. रिचार्ज कराते हुए हमेशा हमारे दिमाग में एक ही चीज़ रहती है कि किस प्लान में कम कीमत के साथ ज़्यादा डेटा और बेनिफिट मिल रहा है. तो अगर आप भी कंफ्यूज़ हैं कि कौन सा प्लान लेना चाहिए तो हम आपको जियो के 200 रुपये से कम के प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें यूज़र्स को शानदार बेनिफिट मिलते हैं.
149 रुपये का प्लान इस प्लान में यूज़र्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. सिर्फ 149 रुपये के इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1GB का बेनिफिट मिलता है, यानी कि इसमें ग्राहकों को टोटल 24GB दिया जा रहा है. इसके अलावा प्लान में हर 100 SMS भी किए जा सकते हैं.
इतनी ही नहीं इसमें यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है. कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है. बाकी नेटवर्क के लिए उन्हें 300 मिनट दिए जा रहे हैं.
200 रुपये से कम कीमत में एक और प्लान है, जिसकी कीमत 199 रुपये है. यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें जियो ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है और इस हिसाब से उन्हें 28 दिनों में कुल 42 GB दिया जा रहा है. 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.