जियो के पास एक नहीं, बल्कि कई प्लान हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। जियो के इन सभी प्लान को जियो की वेबसाइट और माय जियो के Others सेक्शन में देखा जा सकता है। जियो के इन प्लान में अच्छे खासे फायदे भी मिल रहे हैं।
जियो के पास एक 329 रुपये का भी प्लान है और यह प्लान भी Others सेक्शन में ही दिखेगा। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलते हैं, वहीं जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। यह प्लान उनलोगों के लिए बेस्ट है जो लंबी वैधता वाला प्लान चाहते हैं। इस प्लान में भी जियो के सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा।
जियो के पास एक प्लान 297 रुपये का भी है जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है, हालांकि जियो का यह प्लान जियो फोन के लिए है। अब 297 रुपये वाले प्री-पेड प्लान की ही बात करें तो यह आपको Others सेक्शन में दिखेगा। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में रोज 500एमबी डाटा यानी 84 दिनों में कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि यह एक ट्रूली अनलिमिटेड प्लान है जिसका मतलब यह है कि दूसरे नेटवर्क पर भी आप अनलिमिटेड बातें कर सकेंगे।
इस प्लान में रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है। इसमें जियो के सभी एप्स का एक्सेस भी मिलेगा। तो यदि आपको ज्यादा डाटा की जरूरत नहीं है। आप कॉलिंग के लिए लंबी वैधता वाला कोई प्लान चाहते हैं तो आपके लिए इससे बेहतर कोई प्लान नहीं है।