तारक मेहता शो भारतीयों के बीच काफी ज्यादा पोपुलर शो रहा है और इस शो ने हाई टीआरपी वाले शोज में तकरीबन डेढ़ दशक तक राज भी किया है क्योंकि इसके कलाकारों ने भी इस मामले में काफी ज्यादा मेहनत की है और इनमे सबसे अलग कोई दिखता है तो कलाकार गोगी है जो सीरियल की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बना और इस शो को सुपरहिट करवाने में अपना पूरा पूरा योगदान दिया और आज वो लाइफस्टाइल जी रहा है वो किसी भी इस उम्र के बच्चे के बस की बात तो हरगिच नही है।
गोगी वैसे तो पंजाबी लड़के का किरदार निभाते है जबकि असल में वो एक गुजराती है और टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के भी रिश्ते में भाई लगते है जैसे जैसे गोगी बड़े होते गये उनकी इनकम भी बढ़ती चली गयी और आज वो करोडो में खेल रहे है।
तारक मेहता शो भारतीयों के बीच काफी ज्यादा पोपुलर शो रहा है और इस शो ने हाई टीआरपी वाले शोज में तकरीबन डेढ़ दशक तक राज भी किया है क्योंकि इसके कलाकारों ने भी इस मामले में काफी ज्यादा मेहनत की है और इनमे सबसे अलग कोई दिखता है तो कलाकार गोगी है जो सीरियल की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बना और इस शो को सुपरहिट करवाने में अपना पूरा पूरा योगदान दिया और आज वो लाइफस्टाइल जी रहा है वो किसी भी इस उम्र के बच्चे के बस की बात तो हरगिच नही है।
गोगी वैसे तो पंजाबी लड़के का किरदार निभाते है जबकि असल में वो एक गुजराती है और टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के भी रिश्ते में भाई लगते है जैसे जैसे गोगी बड़े होते गये उनकी इनकम भी बढ़ती चली गयी और आज वो करोडो में खेल रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal