रियलमी P1 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro दोनों में से कौन सा फोन परफॉर्मेंस में दमदार

Realme P1 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro 5G दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। बजट सेगमेंट में आने वाले ये हैंडसेट कई खास स्पेक्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन के बीच फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। P1 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Parrot Blue कलर में लॉन्च किया गया है।

रियलमी ने realme P1 Series को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो नए स्मार्टफोन कंपनी ने पेश किए हैं। दोनों ही फोन में पावरफुल चिपसेट दिया गया है। इसका हाल ही में लॉन्च हुए इंफिनिक्स के Note 40 Pro 5G से कंपेरिजन करने वाले हैं। दोनों ही फोन कई मामलों में एक दूसरे के समान हैं। लेकिन कुछ स्पेक्स के मामले में अंतर है।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत

Realme P1 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Parrot Blue कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB+128GB (21,999 रुपये ) और 8GB+256GB (22,999 रुपये) स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB UFS2.2 स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है और इसे तीन Vintage Green और Titan Gold कलर में लाया गया है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इसमें 6.78 3D-Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है। इसका रेजॉल्यूशन 1080×2436 पिक्सल है। जबकि रियलमी के लेटेस्ट फोन में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

प्रोसेसर- P1 प्रो में स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। Note 40 Pro 5G में MediaTek Helio G99 Ultimate चिपसेट कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए लगाया है।

कैमरा- इंफिनिक्स के फोन में 108MP (OIS)+2MP +2MP कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं रियलमी पी1 प्रो 5G में 50MP+8MP और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी- रियलमी पी1 प्रो 5G में 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।Note 40 Pro 5G में भी 5000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com