अक्सर देखा जाता हैं कि लोगों की यह शिकायत रहती हैं कि होटल में सस्ते दाम की चीजों के भी महंगे दाम लगाए जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर अपने दो केले का 413 रुपये का बिल शेयर करते हुए होटल मैनेजमेंट पर तंज कसा था। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के रिपोर्टर के साथ जो एशेज टेस्ट सीरीज को कवर करने के लिए ब्रिटेन के मैनचेस्टर के एक होटल में रुके हुए थे। यहां होटल ने एक बीयर की कीमत 50 लाख रुपये लगाईं और रिपोर्टर ने वह कीमत चुका भी दी। तो आइये जानते हैं इस हैरान करने वाले मामले के बारे में।

रिपोर्टर पीटर लालोर ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में खेल संपादक हैं। पीटर लालोर एशेज टेस्ट सीरीज कवर करने के लिए ब्रिटेन गए थे। होटल में उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बीयर ऑर्डर किया था। इसके पीटर ने जब बिल का भुगतान कर रहे थे तो वो उस वक्त चश्मा नहीं पहने हुए थे। इसी दौरान पेमेंट मशीन में कुछ गड़बड़ी हुई और बिल का भुगतान हो गया।
जब बार में मौजूद स्टाफ ने बिल का स्लिप देखी तो शॉक रह गई। उसने पीटर लालोर को बताया कि आपसे 50 लाख से अधिक के बिल का भुगतान हो गया है। 50 लाख के भुगतान के बाद पीटर फौरन मैनेजर के पास पहुंचे । बिल में करेक्शन करने को कहा। मैनेजर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके अतिरिक्त पैसे जल्द ही उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। होटल के प्रवक्त ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जहां भी गलती हुई है उसे ठीक करेंगे। हम इस मामले में माफी मांगते हैं। जल्द ही उनका पैसा लौटा दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal