रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया खिताब बरकरार रख सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के दावेदारों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। पोंटिंग ने कहा है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड आगामी वनडे विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन उनकी टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए सहायक कोच रिकी पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है तो उन्होंने कहा, ” बिलकुल जीत सकता है। मौजूदा फॉर्म को देखे तो भारत और इंग्लैंड अभी सबसे मजबूत टीमें है, लेकिन आप हमारी टीम में वॉर्नर और स्मिथ को जोड़ लेंगे तो हमारी टीम भी दूसरी टीमों की तरह मजबूत नजर आएगी।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 वनडे मुकाबले में से सिर्फ चार मैचों को जीतने में सफल रही है और टीम के नए सहायक कोच बने रिकी पोंटिंग को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
विश्व कप खिताब को तीन बार जीतने वाले 44 साल के इस दिग्गज ने कहा, ”मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कहा रहा हूं कि मैं इस टीम का कोच हूं। इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के अनुकूल होगी। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार होगा।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal