नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने वाली भारतीय कंपनी रिंगिंग बैल्स ने अपने एक साल पूरा होने पर लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम शुरु किया है।इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कुछ कार्ड्स (सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम) दिए जाएंगे जिनके जरिए यूजर्स रिंगिंग बैल्स के प्रोडेक्ट खरीदने पर डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को फ्रीडम 251 भी फ्री में मिलेगा।
रिंगिंग बैल्स के प्रोडेक्ट खरीदने पर ग्राहकों को मिलेगा डिस्काउंट
रिंगिंग बैल्स कंपनी का लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम एक साल के लिए वैध होगा। आपको बता दें कि अगर ग्राहक 500 रुपये, 1000 रुपये और 2000 रुपये के रिंगिंग बैल्स प्रोडेक्ट खरीदते हैं उन्हें 5/10/15 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही सिल्वर और गोल्ड कार्ड यूजर्स को रिंगिंग बैल्स प्रोडेक्ट खरीदने पर एक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा तो वही, प्लैटिनम कार्ड यूजर्स को दो फ्रीडम 251 स्मार्टफोन मुफ्त दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम के लिए 1 सितंबर से बुकिंग्स शुरु कर दी जाएगी। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए इस प्रोग्राम के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
Freedom 251 के फीचर्स:
1- 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
2- एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करने वाला ये स्मार्टफोन 3जी नेटवर्क पर काम करता है।
3- Freedom 251 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है।
4- Freedom 251 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
5- इसके साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसी एप्स को आसानी से चलाया जा सकता है।
6- इस फोन में 3.2 एमपी रियर कैमरा और 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7- 1450 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
liveindia.live से साभार…