इंग्लैंड और वेल्स में प्रारंभ हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती के बारे में खुलासा किया।

कुछ ऐसा बोले द्रविड़- राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को इस खेल महाकुंभ में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले साल के भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस विश्व कप में बड़े स्कोर बनेंगे। बड़े स्कोर वाले विश्व कप में बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी। मुझे लगता है कि भारत इस लिहाज से भाग्यशाली है। आईसीसी विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और सीजन के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal